हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय | Harivansh Rai Bachchan Ka Jivan Parichay Class 12

harivansh rai bachchan ka jeevan parichay

इस आर्टिकल में हम हरिवंशराय बच्चन जी के जीवन परिचय को विस्तार से देखेंगे। यहा पर हम इनके जीवन परिचय के साथ-साथ इनके जीवन से जुड़े उन सभी प्रश्नों  को समझेंगे जो, अकसर लोगो द्वारा पुछे जाते है जैसे की- हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब और कहां हुआ था, हरिवंश राय के माता पिता का क्या नाम था, हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का नाम क्या है, हरिवंश राय बच्चन के कितने बच्चे हैं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएँ और हरिवंश राय बच्चन जी की मृत्यु कब हुई थी आदि। ऐसे ही और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर यहा पर आपको जानने को मिलेंगे, इसलिए आप इस लेख को पूरा अन्त तक अवश्य पढ़े। चलिये अब हम Harivansh Rai Bachchan Ka Jeevan Parichay विस्तार से देखे।


हरिवंशराय बच्चन की जीवनी

नाम हरिवंशराय बच्चन
उपनाम बच्चन
जन्म तिथि 27 नवम्बर 1907
जन्म स्थान प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (भारत)
मृत्यु तिथि 18 जनवरी 2003
मृत्यु स्थान मुम्बई, महाराष्ट्र (भारत)
उम्र (मृत्यु के समय) 95 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय कवि, लेखक, प्राध्यापक
भाषा खड़ीबोली, अवधी, हिन्दी
शैली भावात्मक गीत शैली
शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सेन्ट कैथेराइन कॉलेज (कैम्ब्रिज)
पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव
माता सरस्वती देवी
पत्नी (तेजी बच्चन 1941-2003) (श्यामा बच्चन 1926-1936)
संतान 2
संतान के नाम अमिताभ बच्चन, अजिताभ बच्चन
उल्लेखनीय पुरस्कार पद्म भूषण (1976)

हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय

हरिवंशराय बच्चन का जन्म प्रयागराज में सन् 1907 ई० में हुआ था। इन्होंने काशी और प्रयागराज में शिक्षा प्राप्त की। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इन्होंने डॉक्टरेट की। कुछ समय ये प्रयागराज विश्वविद्यालय में अध्यापक रहे और फिर दिल्ली स्थित विदेश मन्त्रालय में कार्य किया और वहीं से अवकाश ग्रहण किया। बच्चन उत्तर छायावादी काल के आस्थावादी कवि। इनकी कविताओं में मानवीय भावनाओं की सामान्य एवं स्वाभाविक अभिव्यक्ति हुई है। सरलता, संगीतात्मकता, प्रवाह और मार्मिकता इनके काव्य की विशेषताएँ हैं और इन्हीं से इनको इतनी अधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई। 18 जनवरी, सन् 2003 ई० में बच्चन जी का निधन हो गया। 

हरिवंशराय बच्चन की रचनाएँ

आरम्भ में बच्चन जी उमर खैयाम के जीवन-दर्शन से बहुत प्रभावित रहे। इसी ने इनके जीवन को मस्ती से भर दिया। इनकी काव्य-कृतियों में प्रमुख हैं -- 'मधुशाला' , 'निशा निमन्त्रण' , 'प्रणय पत्रिका' , 'मधुकलश' , 'एकान्त संगीत' , 'सतरंगिणी' , 'मिलन यामिनी' , 'बुद्ध का नाचघर' , 'त्रिभंगिमा' , 'आरती और अंगारे' तथा 'जाल समेटा'। मधुशाला, मधुबाला, हाला और प्याला को इन्होंने प्रतीकों के रूप में स्वीकार किया। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद घोर विषाद और निराशा ने इनके जीवन को घेर लिया। इसके स्वर हमको 'निशा निमन्त्रण' और 'एकान्त संगीत' में सुनने को मिलते हैं।

इसी समय से इनके हृदय की गम्भीर वृत्तियों का विश्लेषण आरम्भ हुआ, किन्तु सतरंगिणी में फिर नीड़ का निर्माण किया गया और जीवन का प्याला एक बार फिर उल्लास और आनन्द के आसव से छलकने लगा।बच्चन वास्तव में व्यक्तिवादी कवि रहे हैं। 'बंगाल का काल' तथा इसी प्रकार की अन्य रचनाओं में इन्होंने अपने जीवन के बाहर विस्तृत जनजीवन पर भी दृष्टि डालने का प्रयत्न किया। इन परवर्ती रचनाओं में कुछ नवीन विषय भी उठाये गये और कुछ अनुवाद भी प्रस्तुत किये गये। इनमें कवि की विचारशीलता तथा चिन्तन की प्रधानता रही। वास्तव में इनकी कविताओं में राष्ट्रीय उद्गारों, व्यवस्था में व्यक्ति की असहायता और बेबसी के चित्र दिखायी पड़ते हैं।

हरिवंशराय बच्चन की भाषा एवं शैली

परवर्ती रचनाओं में कवि की वह भावावेशपूर्ण तन्मयता नहीं है, जो उसकी आरम्भिक रचनाओं में पाठकों और श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध करती रही। इन्होंने सरस खड़ीबोली का प्रयोग किया है। शैली भावात्मक गीत शैली है, जिसमें लाक्षणिकता और संगीतात्मकता है।

FAQ: हरिवंश राय बच्चन के प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन कौन थे?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन एक भारतीय कवि और 20 वीं सदी के शुरुआती हिंदी साहित्य के नई कविता साहित्यिक आंदोलन के लेखक थे।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब हुआ था?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर सन् 1907 में हुआ था।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन का जन्म कहां हुआ था?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था।

प्रश्न -- हरिवंश राय के माता पिता का क्या नाम था?

उत्तर -- हरिवंश राय के माता जी का नाम सरस्वती देवी और पिता जी का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव था।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन की कितनी पत्नियां थी?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन की दो पत्नियां थी।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का नाम क्या है?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का नाम श्यामा बच्चन था।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन के कितने बच्चे हैं?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन के 2 बच्चे है।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन जी की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन की मृत्यु 18 जनवरी सन् 2003 में हुई थी।

प्रश्न -- हरिवंश राय बच्चन की मृत्यु कहां हुई थी?

उत्तर -- हरिवंश राय बच्चन की मृत्यु महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई शहर में हुई थी।

हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय pdf

यहा पर हम हरिवंश राय बच्चन की जीवनी का पीडीएफ फ़ाईल भी साझा कर रहे है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करे।



निष्कर्ष

यहा पर इस लेख के माध्यम से हमने हरिवंश राय बच्चन की जीवनी को कम एवं सरल भाषा में समझा, जिससे की इस जीवनी को याद करने में आपको असानी हो। हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय और उनकी रचनाएँ लिखने के प्रश्न कई बार बोर्ड की परीक्षा में भी पुछ लिये जाते है। इसलिए यदि आप बोर्ड के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीवनी को आप ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी मदद मिल सकती है।

यह जीवनी आपको कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की, आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं साथ ही इस harivansh rai bachchan ki jivani को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

अन्य जीवन परिचय पढ़े :-

तुलसीदाससुमित्रानन्दन पन्तकबीर दास
प्रेमचंदमहादेवी वर्माहरिशंकर
जयशंकर प्रसादपं. रामनरेश त्रिपाठीसुन्दर रेड्डी
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीमाखन लाल चतुर्वेदीमोहन राकेश
डॉ॰ राजेन्द्र प्रसादसुभद्राकुमारी चौहानरामवृक्ष बेनीपरी
रामधारी सिंह दिनकरत्रिलोचनआचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
डॉ. भगवतशरण उपाध्यायमीराबाईमैथिलीशरण गुप्त
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदीकेदारनाथ सिंहरहीम दस
जय प्रकाश भारतीअशोक वाजपेयीप्रतापनारायण मिश्र
सूरदासआचार्य रामचंद शुक्लहरिवंश राय बच्चन
बिहरीलालभारतेंदु हरिश्चंद्रडॉ सम्पूर्णानन्द

0 Response to "हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय | Harivansh Rai Bachchan Ka Jivan Parichay Class 12"

Post a Comment

विज्ञापन