बीडीएस क्या है? बीडीएस की पढ़ाई कैसे करें | BDS Course Details In Hindi

BDS Course Details In Hindi

आज के इस लेख में हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो मेडिकल साइंस से संबंधित है। और जब मेडिकल की बात हो तो समझ लीजिए कि हम डॉक्टर या दवा की बात कर रहे हैं। दोस्तों आज के बढ़ते डिजिटल युग के अनुसार दिन प्रतिदिन कम्पटीशन बढ़ती जा रही है, और नौकरी पाने को लेकर छात्रों में भी प्रति दिन कम्पटीशन बढ़ रही है। आजकल कोई भी छात्र जो 10वीं या 12वीं में है, वो सबसे पहले अपने करियर को एक नई दिशा में आगे बढ़ाने के बारे में सोचता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई छात्र बहुत अच्छे से पढ़ाई करते हैं, ताकि उनका डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट या आर्मी बनने का सपना पूरा हो सके। वैसे आज के इस लेख में हम बात कर रहे हैं मेडिकल साइंस से जुड़े मुद्दे की, तो चलिए इसके बारे में ही बात करते हैं। अगर आप भी उन छात्रों में से है जो डॉक्टर बनने की सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। क्योकी आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बात करेंगे, जिससे आप मेडिकल की दुनिया में कदम रख सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

तो दोस्तों हम जिस कोर्स की बात कर रहे हैं, या करने जा रहे हैं उसका नाम BDS (बीडीएस) है। यहा पर हम बीडीएस कोर्स से जुड़े लगभग उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो आपको इस कोर्स को करने से पहले पता होने चाहिए जैसे की- बीडीएस कोर्स क्या है, बीडीएस की पढ़ाई कैसे करें, बीडीएस के लिए क्या योग्यता चाहिए, बीडीएस कितने साल का होता है, बीडीएस करने के फायदे, बीडीएस में कितने सब्जेक्ट होते है, बीडीएस करने में कितना खर्च आता है आदि।

इस प्रकार के बीडीएस कोर्स से जुड़े और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में एकदम विस्तार से मिल जायेंगे, जिन्हें पढ़ कर आप यह कोर्स करे ता नही इसका आप सही निर्णय ले सकते है। तो अगर आप बिल्कुल अच्छे से समझा चाहते है की BDS Kya Hai तो आप इस लेख को पूरा अन्त तक ध्यानपूर्वक से पढ़े।


बीडीएस कोर्स क्या है (BDS Kya Hai)

कोर्स का नाम BDS (बीडीएस)
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
कोर्स स्तर स्नातक
कोर्स की अवधि 5 वर्ष
कोर्स करने की योग्यता भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 10+2 में न्यूनतम 50%
प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा (NEET)
परीक्षा का प्रकार सेमेस्टर आधारित
प्रवेश परीक्षा NEET (नीट)
कोर्स की औसत फीस 1 से 6 लाख
औसतन वेतन 4 से 10 लाख प्रति वर्ष
बीडीएस करियर विकल्प डेंटल रिसर्च साइंटिस्ट, डेंटिस्ट, लेक्चरर आदि।
BDS का फुल फॉर्म यानी की पूरा नाम Bachelor Of Dental Surgery (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) होता है, यह एक 5 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको दांतों से जुड़ी सभी बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। यह कोर्स उम्मीदवारों को डेंटल सर्जन बनने में मदद करता है। आपको बता दे की बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी एमबीबीएस के बाद सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स है। यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है तो आपको 'डॉ' की उपाधि से सम्मानित किया जाता है और लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप दंत चिकित्सा का अभ्यास भी कर सकते हैं।

बीडीएस कितने साल का होता है (BDS Kitne Saal Ka Hai)

इस कोर्स को पूरा करने में आपको 5 साल का समय लगता है, यानी की बीडीएस 5 वर्ष का कोर्स है। जिसमें की 4 साल की क्लासरूम एजुकेशन और 1 साल की अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप शामिल है। आप इस कोर्स को आप 2 मोड में कर सकते हैं, एक रेगुलर मोड और एक डिस्टेंस मोड, जो छात्र इस कोर्स को डिस्टेंस मोड से करते हैं या करना चाहते हैं, वो डेंटल कॉलेज में जॉब भी कर सकते हैं।

बीडीएस के लिए योग्यता (BDS Ke Liye Qualification)

चलिये अब हम बीडीएस जैसे कोर्स में प्रवेश पाने के लिये आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में बात करते है। बीडीएस के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं

• सबसे पहले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पूरा किया हो।

• सभी उम्मीदवारों के पास उनके 10+2 में निम्नलिखित मुख्य विषय होने चाहिए - बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स 

• याद रहे सभी उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% (सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए) और 40% (आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए) होना जरुर है।

• अगर बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु की बात करे तो, वो 17 वर्ष है और अधिकतम आयु की बात करे तो, वो 25 वर्ष है।

• इस कोर्स को ऑफर करने वाले लगभग सभी कॉलेज में प्रवेश NEET परीक्षा के परिणाम के आधार पर होता है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को ऐडमिशन के लिए NEET परीक्षा के कट ऑफ को क्लियर करना होगा।

बीडीएस के लिये एंट्रेंस एग्ज़ाम (BDS Ke Liye Entrance Exam)

भारत में, बीडीएस कोर्स में ऐडमिशन केवल राष्ट्रीय स्तर की NEET (नीट) परीक्षा के माध्यम से होता है।

▪︎ राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा NEET (नीट) ही बीडीएस कोर्स में ऐडमिशन के लिए आयोजित एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। इसके अलावा B.D.S (बीडीएस) में ऐडमिशन के लिए और कोई भी एंट्रेंस एग्ज़ाम नहीं हैं। नीट बीडीएस, एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग आदि जैसे स्नातक चिकित्सा कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।

▪︎ आप की जानकारी के लिये बता दे की 2016 से यह अनिवार्य कर दिया गया है कि बीडीएस, एमबीबीएस, बीएएमएस और अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश केवल राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा NEET के माध्यम से ही होगा।

▪︎ NEET यानी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) बीडीएस, एमबीबीएस, आदि जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

▪︎ बीडीएस कोर्स में ऐडमिशन पूरी तरह से हर संस्थान में NEET के माध्यम से किया जाता है, चाहे वह सरकारी कॉलेज हो या निजी कॉलेज।

बीडीएस में ऐडमिशन कैसे ले (BDS Me Admission Kaise Le)

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी में प्रवेश पाने के लिए सबसे पहले आपको NEET जैसी प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको बीडीएस में ऐडमिशन मिल सकता है। 

बीडीएस में ऐडमिशन आमतौर पर देश भर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की NEET परीक्षा के माध्यम से होता है। जैसे ही आप कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास कर लेते है, उसके बाद आपको NEET परीक्षा के लिये आवेदन कर देना है।

आवेदन के लिये आपको आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करने और अपने व्यक्तिगत विवरण भरने की आवश्यकता है, इसके बाद आपको वहां उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। और एडमिट कार्ड आपको ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे।

फिर जिस दिन NEET का एग्ज़ाम होगा, आपको उस दिन जाकर एग्ज़ाम को देना होगा। और यदि आप प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित कट ऑफ सेट को क्लियर करने में सफल हो जाते है, तो आप कॉलेज चयन करके बीडीएस में प्रवेश ले सकते है।

बीडीएस सिलेबस (BDS Syllabus In Hindi)

आइए अब हम बात करते हैं बीडीएस के सिलेबस के बारे में। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीडीएस 5 साल का कोर्स है, और इन सभी पांच सालों का सिलेबस हमने नीचे एकदम विस्तार से दिया है।

पहला वर्ष दूसरा वर्ष
General Anatomy (सामान्य एनाटॉमी) Dental Materials (दंत सामग्री)
Embryology and Histology (भ्रूणविज्ञान और ऊतक विज्ञान) General Pathology and Microbiology (सामान्य पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी)
General Human Physiology (सामान्य मानव फिजियोलॉजी) General Pharmacology and Therapeutics (जनरल फार्माकोलॉजी और चिकित्सीय)
Dental Anatomy and Embryology (डेंटल एनाटॉमी और भ्रूणविज्ञान) Pre-Clinical Prosthodontics & Crown & Bridge (प्री-क्लिनिकल प्रोस्थोडॉन्टिक्स एंड क्राउन एंड ब्रिज)
Oral Histology (ओरल हिस्टोलॉजी) Preclinical Conservative Dentistry (प्रीक्लिनिकल कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री)
General Biochemistry (सामान्य जैव रसायन) Dental Pharmacology and Therapeutics (डेंटल फार्माकोलॉजी एंड थेरेप्यूटिक्स)
तीसरा वर्ष चौथा वर्ष
Oral Pathology (ओरल पैथोलॉजी) Oral Medicine (मौखिक चिकित्सा)
General Medicine (सामान्य दवा) Radiology (रेडियोलोजी)
Oral Microbiology (ओरल माइक्रोबायोलॉजी) Orthodontics and Dentofacial Orthopaedics (ऑर्थोडॉन्टिक्स और डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स)
General Surgery (जनरल सर्जरी) Conservative Dentistry and Endodontics (रूढ़िवादी दंत चिकित्सा और एंडोडोंटिक्स)
Prosthodontics and Crown and Bridge (प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज)
Public Health Dentistry (सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा)
Periodontology (पेरीओदोंतोलोगी)
Oral and Maxillofacial Surgery (ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेसियल सर्जरी)
Paediatric and Preventive Dentistry (बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा)

पांचवां वर्ष

अनिवार्य इंटर्नशिप

बीडीएस अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप

बीडीएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद, आप सभी को एक वर्ष का अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा करना होता है। आपको एक निर्धारित समय के लिए इंटर्नशिप से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करना होता है। नीचे विभिन्न विभागों के आधार पर पोस्टिंग की बीडीएस इंटर्नशिप अवधि दी गई है।
विभाग पोस्टिंग की अवधि
पेरियोडोंटिक्स 1 महीना
ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी डेढ़ महीना
ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी 1 महीना
प्रोस्थोडॉन्टिक्स डेढ़ महीना
कंज़र्वेटिव डेंटिस्ट 1 महीना
कम्युनिटी डेंटिस्ट/रूरल सर्विस 3 महीने
ओरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी 15 दिन
पेडोडोंटिक्स 1 महीना
ऑर्थोडोंटिक्स 1 महीना
वैकल्पिक 15 दिन
कुल 12महीना

बीडीएस की फीस कितनी है (BDS Ki Fees Kitni Hai)

बीडीएस कोर्स की फीस कितनी हो सकती है अगर इसके बारे में बात करे तो, इस कोर्स को करने के लिए आपको लगभग 3.5 से 10 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं, और आपको बता दे की यह फीस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करेगी। आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन लेना चाहते है, उस कॉलेज के ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाकर फीस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बीडीएस के बाद क्या करे (BDS Ke Baad Kya Kare)

वैसे तो इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद सभी स्नातकों के पास मरीजों के इलाज के लिए अपना खुद का एक दंत चिकित्सा क्लिनिक शुरू करने का विकल्प होता है। और अगर आप पर्याप्त पूंजी और उचित शोध के साथ, एक दंत चिकित्सा क्लिनिक खोलते है, तो आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन अगर आप इस कोर्स को करने के बाद MDS (एमडीएस) कर लेते है, तो आप और भी बेहतर वेतन प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि एमडीएस करने वाले आमतौर पर प्रति वर्ष 4 से 6 लाख रुपये लेते है। और आपको बता दे यह वेतन एक शहर से दूसरे शहर में भिन्न भी हो सकता है, क्योंकि मेट्रो शहरों में चिकित्सा व्यय और दंत चिकित्सा शुल्क छोटे शहरों और कस्बों की तुलना में काफी अधिक होते हैं।

बीडीएस करने के लिये कॉलेज (BDS Ke Liye Best College)

भारत में कई प्रसिद्ध संस्थान हैं जो उम्मीदवारों को बीडीएस पाठ्यक्रमों में सीट प्रदान करते हैं। NEET (नीट) यूजी अंकों के आधार पर, हर कॉलेज के कटऑफ के अलग-अलग सेट होते हैं। यहां भारत के कुछ शीर्ष कॉलेजों के नाम हैं जो बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करते है, आप इन सभी कॉलेजों से इस बीडीएस कोर्स को कर सकते हैं। हमने कॉलेज के नाम के साथ साथ उस कॉलेज में औसतन फीस कितनी लगती है, उसके बारे में भी बताया है।

कॉलेज/इंस्टीट्यूट औसत फीस
डॉ आर अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 1 लाख से कम
फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज, आईएमएस बीएचयू 1 लाख से कम
मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज 1 से 1.5 लाख
फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज किंग जॉर्ज मेडिकल 1.5 से 2 लाख
गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 2 से 2.5 लाख
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज 25 से 30 लाख

बीडीएस करने के फायदे (BDS Karne Ke Fayde)

तो चलिए अब जानते हैं कि बीडीएस कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, क्योंकि कोई भी कोर्स करने से पहले हम उसके फायदों के बारे में जानकर ही उस कोर्स को करते हैं।

▪︎ बीडीएस कोर्स करने के बाद आपको स्नातक की डिग्री मिल जाती है।
▪︎ इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो प्राइवेट या सरकारी दोनो ही नौकरी कर सकते हैं।
▪︎ इस कोर्स को करने के बाद आप दांतों के डॉक्टर के रूप में जाने जाते हैं।
▪︎ बीडीएस कोर्स के बाद छात्रों को आसानी से ओरल पाइथोलॉजी, डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट आदि की नौकरी मिल जाती है।
▪︎ इस कोर्स को करने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ सालों में काम कर सकते हैं।  अनुभव लेने के बाद आप अपना क्लिनिक खोल सकते हैं।

बीडीएस में रोजगार क्षेत्र

इस कोर्स को करने के बाद अब बात आती है इसमें उपलब्ध रोजगार के क्षेत्र की जहां आपको एक अच्छे प्रोफाइल पर नौकरी मिल सकती है। और आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं साथ ही आपको अच्छी सैलरी भी मिल सकती है। तो चलिए अब इसके कुछ इम्प्रूवमेंट एम्प्लॉयमेंट एरिया के बारे में जानते हैं।

▪︎ Hospitals (अस्पताल)
▪︎ Pharmacutical Companies (दवा कंपनियां)
▪︎ Research Institute (शोध संस्था)
▪︎ Dental Clinic (दांता चिकित्सा अस्पताल)
▪︎ Education Institute (शिक्षा संस्थान)
▪︎ Dental Equipments Manufacturers (दंत चिकित्सा उपकरण निर्माता)
 

बीडीएस के बाद नौकरी

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक अच्छे डॉक्टर के रूप में जाने जाते हैं। उसके बाद आप चाहें तो निजी या सरकारी दोनों क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। ज्यादा करके डेंटिस्ट डॉ. प्रोफेशनल के तौर पर काम करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको एक पेशेवर डेंटिस्ट बनाने के लिए इस कोर्स को बहुत गहराई से पढ़ना होगा ताकि आप खुद को एक अच्छा डॉक्टर साबित कर सकें। तो आइए जानते हैं कुछ अच्छे प्रकार के जॉब प्रोफाइल के बारे में जहां आप एक अच्छी पोस्ट पर काम कर सकते हैं।

▪︎ Oral Phythalogist (ओरल फिजियोलॉजिस्ट)
▪︎ Dental Assistant (दंत चिकित्सा सहायक)
▪︎ Forencise (फोरेंसाइज़)
▪︎ Dental Hingenist (डेंटल हिंगेनिस्ट)
▪︎ Educational Institute (शैक्षिक संस्थान)
▪︎ Dental Products Manufacturers (दंत चिकित्सा उत्पाद निर्माता)

बीडीएस के बाद सैलरी

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक प्रतिष्ठित नौकरी करते हैं। जिसमें आपके कार्य प्रदर्शन के अनुसार आपको वेतन प्रदान किया जाता है। फिर भी अगर इसमें मिलने वाली सैलरी की बात करें तो लगभग आपको 4  से 10 लाख तक प्रति वर्ष वेतन प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ ही जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी उसी तरह बढ़ती जाएगी। और साथ ही आप अपना खुद का निजी क्लिनिक भी खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

FAQ:- बीडीएस कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- BDS का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- BDS का फुल फॉर्म Bachelor Of Dental Surgery (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) होता है।

प्रश्न -- बीडीएस के लिए क्या योग्यता चाहिए?
उत्तर -- बीडीएस करने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 10+2 पास होना होगा, जिसमें की कम से कम 50 से 55% अंक होना जरुर है।

प्रश्न -- क्या बीडीएस 3 साल का कोर्स है?
उत्तर -- बीडीएस 5 वर्ष का कोर्स है, जिसमें की 4 साल की क्लासरूम एजुकेशन और 1 साल की अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप शामिल होता है। 

प्रश्न -- क्या बीडीएस को नीट की आवश्यकता है?
उत्तर -- जी हां, बीडीएस को नीट की आवश्यकता है। 2016 से यह अनिवार्य कर दिया गया है, कि बीडीएस एमबीबीएस और बीएएमएस जैसे कोर्स में प्रवेश केवल राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा NEET के माध्यम से ही होगा।

प्रश्न -- बीडीएस करने में कितना खर्च आता है?
उत्तर -- बीडीएस कोर्स की 1 साल की औसतन फीस लगभग 1 लाख से 8 लाख होती है। और बीडीएस 5 साल का कोर्स होता है, इसके अनुसार देखा जाये तो बीडीएस करने में आपका कुल खर्च 5 लाख से 40 लाख तक हो सकता है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने बीडीएस कोर्स क्या होता है इसके बारे में विस्तार से समझा। BDS कोर्स को उन लोगो के लिये सबसे बेहतरी कोर्स है, जो आगे चल कर अपने आप को सफल Dentist यानी (दाँतों के डॉक्टर) के रुप में देखना चाहते है। यहा पर शेयर किये गये BDS Course Details In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें उमीद है की इस की सहायता से बीडीएस क्या है आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप आपने सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे। 

इन्हे भी पढ़े:-




0 Response to "बीडीएस क्या है? बीडीएस की पढ़ाई कैसे करें | BDS Course Details In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन